India's performance has been good in Asian Games so far. India has started the sixth day of the Asian Games with gold medal. Indian rowing team won gold medal in Men's Quadruple Sculls India's Asian Games is the fifth gold in 2018. India has so far made 21 medals in its name.
#AsianGames2018 #IndianRowerswinGold #IndianRowers
भारत का प्रदर्शन एशियन गेम्स में अब तक अच्छा ही रहा है । एशियन गेम्स के छठे दिन की शुरुआत ही भारत ने गोल्ड मेडल के साथ की है । भारतीय रोइंग टीम ने पुरुषों की क्वाडरपल स्कल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। भारत का एशियाई खेल 2018 में पांचवां गोल्ड है। भारत अब तक 21 पदक अपने नाम कर चुका है ।